श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को एनआईटी पांच स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही। नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के आगे संगत सेवा करती हुई चल रही थी। पंज प्यारे सबसे आगे चल रहे थे। नगर कीर्तन सुबह गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर से शुरू हुआ। इस दौरान गुरु नानक ग्रंथ साहिब से सुसज्जित पालकी साहिब और गुरु के पंज प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में काफी संख्या में संगत शामिल हुई। इस दौरान पंज प्यारों ने गतका खेला। तलवार बाजी के करतब दिखाए। शबद कीर्तन में सिख समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों ने पहुंचकर गुरुवाणी को सुना। अरदास करते हुए गुरु तेग बहादुर सिंह की शहीदी पर शीश झुकाकर नमन किया। हजूरी रागी सीसगंज साहिब दिल्ली से पहुंचे भाई निर्मल सिंह और अमृतसर से आए भाई किरपाल सिंह ने गुरुवाणी से निहार किया। कीर्तन के बाद लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Posted inNational