*सिद्धार्थनगर* सरकार की गलती और सजा किसी और को, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास खंड डुमरियागंज के कार्यालय पर आज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने 6 महीने से गेहूं और चावल पोषाहार न मिलने पर प्रभावती देवी महामंत्री आगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उ. प्र. की अगुवाई में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रभावती देवी ने जमकर सरकार और अफसरों पर अपनी भड़ास निकाली।उन्होंने कहा कि यह सरकार जब से आयी है तब से बाल पोषाहार का वितरण मुश्किल है…हम 150 बच्चों का नाम फीड करवाते हैं और हमको मिलता है सिर्फ 30% बच्चों का पोषाहार अब इसमें कैसे वितरण हो…जब की सारा माल CDPO, DP, मुख्यसहायिका और आला अधिकारी मिलकर बंदर बांट करते हैं उन्होंने हैरानी जताई कि मेरे द्वारा लिखित शिकायतों को प्राप्ति कराने पर भी आखिर कोई कारवाई क्यों नहीं होती आखिर सारे पत्र जाते कहां हैं जवाब मांगने पर सिर्फ लीपापोती करके मामला खत्म कर दिया जाता है यह सरकार बच्चों का निवाला छीन रही है। यह सरकार सिर्फ लड़ाने का काम करती है। अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारी समस्याओं का निदान नहीं किया तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वहीं जब बाल विकास परियोजना अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सारा ठीकरा सप्लाई विभाग पर फोड़ दिया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *