इजरायल और हमास संघर्ष पूरे गाजा पट्टी में फैल चुका है।इजरायल की सेना जहां फिलिस्तीन के हथियारबंद संगठन हमास के सफाए में जुटी है, वहीं हमास के लड़ाके भी पूरी ताकत से लड़ रहे हैं।गाजा के दूसरा सबसे बड़े शहर खान यूनिस और जबालिया में भीषण लड़ाई चल रही है।शिजिया शहर में भी लगतार गोलीबारी और धमाकों की आवाजे सुनाई दे रही हैं।इसी बीच इजरायली सेना ने हमास के सबसे बड़े टनल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।इस सुरंग का इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे थे।चार किलोमीटर में फैले इस टनल नेटवर्क का एंट्री गेट इरेज क्रॉसिंग से केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि इस टनल नेटवर्क का इस्तेमाल गाजा के लोग इजराइली अस्पतालों में काम करने या इलाज कराने के लिए करते थे।लेकिन हमास के आतंकियों ने इस पर कब्जा करके आतंकी गतिविधियों को लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।गाजा में स्थित टनल नेटवर्क हमास के लिए बंकर का काम कर रहे हैं। वो यहां छिपकर इजराइल बमबारी से बचने के साथ ही आसानी से हमला भी कर पा रहे हैं। यहीं वजह है कि आईडीएफ सुरंगों को लगातार नष्ट कर रहीं हैं।
Posted inNational