कैमूर जिले के मानव भारती हेरिटेज पब्लिक स्कूल चांद में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कई विधाओं पर आधारित थी जिसमें विजेताओं को विद्यालय की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मानव भारती हेरिटेज पब्लिक स्कूल चांद में चार हाउस चलते हैं जिसमें से साल में बारी-बारी से प्रत्येक हाउस के छात्रों की अनेक विधाओं में प्रतियोगिता कराई जाती है और जो छात्र जिस क्षेत्र में प्रतिभाशील दिखाई पड़ते हैं उन्हें उनके टास्क के अनुसार उन्हें उसे क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय के तरफ से प्रयास किया जाता है। यह प्रतियोगिताएं साल में बराबर होती रहती हैं और इसके माध्यम से विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों की जानकारी मिलती है। और उन्हें उसे क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि जो छात्र विजेता होते हैं उन्हें विद्यालय परिवार के तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है। जिससे और छात्रों का हौसला बढ़ेगा। बता दें कि मानव भारती हेरिटेज पब्लिक स्कूल कैमूर जिले का सबसे अग्रणी पब्लिक स्कूल है इस विद्यालय के छात्र प्रत्येक वर्ष जिला ही नहीं पूरे बिहार में अच्छा प्रदर्शन करके अपने परिवार और जिला के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रौशन करते हैं। वही विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा बच्चों के पठन-पाठन सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसी क्रम में विद्यालय में लगातार प्रतियोगिताएं कराई जाती है जिसे बच्चों का रुझान पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बड़े। इस प्रकार यह विद्यालय लगातार ऊंचाइयों पर बढ़ता जा रहा है इस विद्यालय की तुलना कैमूर में किसी भी पब्लिक स्कूल से करना उचित नहीं है।
Posted inBihar