संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर गुरुवार (14 दिसंबर) को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी पार्टियां हमलावर रही. इस बीच लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इस फैसले पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड (JDU) के सांसद राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए सांसदों को सस्पेंड किया गया है. सांसदों की मांग थी की गृह मंत्री कल की घटना पर बयान दें, लेकिन सरकार डर गई है. सिंह ने कहा, ”कल जो लोग संसद में घुसे थे उसमें अगर कोई मुसलमान होता तो आज बीजेपी पूरे देश और विश्व भर में हल्ला मचा रही होती. अगर किसी कांग्रेस के सांसद के पास से वह लोग संसद में घुसे होते तो आज यही सरकार देश में हल्ला मचा रही होती.”