लोगों के पास गाड़ी तो है लेकिन महंगे पेट्रोल की वजह से वह चला नहीं पाते है जिस वजह से लोग आज कल दूसरे विकल्प ढूढ़ने लगे है. कुछ लोग मेट्रो में सफर करना शुरु कर दिए है तो वहीं कुछ लोग ऑटो की सवारी करने लगे है. ऐस में सोशल मीडिया पर एक अतरंगी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कैसे ये शख्स भैंस की सवारी करता दिखाई दे रहा है. खरगोश वाला हेलमेट पहन कर युवक ने सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. सड़क पर लोग इस व्यक्ति को देख हैरान परेशान हो रहे हैं.
दिल्ली – महंगे पेट्रोल की वजह से शख्स ने बनाया भैंस को साथी , दिल्ली की सड़कों पर किया सवारी।
