प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रामनगरी की यातायात व्यवस्था में ग्लोबल परिवर्तन देखने को मिलेगा। राम मंदिर देखने की इच्छा रखने वाले देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को गूगल मैप रास्ता दिखाएगा। श्रद्धालुओं को राममंदिर का रास्ता गूगल मैप से पूछना होगा, इसके बाद मैप पर सुगम मार्ग आगंतुक को दिखाई देने लगेगा। मैप पर न सिर्फ स्थल की जानकारी बल्कि थाने, चौकी व पार्किंग स्थलों के नाम भी दिखाई देंगे। राममंदिर की ओर जाने वाले पुनर्विकसित मार्ग भी अपने नए नाम के साथ मैप पर अपडेट होंगे।
Posted inuttarpradesh