पाकिस्तान में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या कर दी गई. लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया. हंजला 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था. इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे
दिल्ली – PAK में एक और दुश्मन ढेर लश्कर के आतंकी की कराची में हत्या पंपोर में CRPF काफिले पर…
