केरेडारी के जोरदाग गांव में टीपीसी के नाम से छोड़ा गया पर्चा, कोल कम्पनि के विरुद्ध दी गई धमकी। उग्रवादियों के नाम पर चिपकाया मिला पोस्टर, ग्रामीणों में दहशत। चिपकाए गए पोस्टर में कंपनी का दलाली करना बंद करो, गांव समाज हित में काम करने की दी गई धमकी। हज़ारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र का मामला। पुलिस ने पोस्टर को जप्त कर मामले की तफ्तीश में जुटी।
Posted inJharkhand
केरेडारी – केरेडारी के जोरदाग गांव में टीपीसी के नाम से छोड़ा गया पर्चा
