पहाड़ हो या मैदान, अब कहीं भी आपदा के समय जीवन बचाना आसान होगा। आपदा स्थल पर 40 मिनट के भीतर आवश्यक सुविधाओं से युक्त पोर्टेबल अस्पताल तैयार हो जाएगा, जिसमें 72 घंटे तक 200 लोगों का उपचार किया जा सकता है। इस स्वदेशी अस्पताल के विभिन्न हिस्सों को हेलीकॉप्टर या विमान से आपदा स्थल पर पहुंचाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड ने आरोग्य मैत्री भीष्म क्यूब नामक इस पोर्टेबल अस्पताल का डिजाइन तैयार किया है।
Posted inNational