सोशल मीडिया पर दोस्तों के बीच हवाबाजी करने वाले एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। युवक ने अपने जन्मदिन पर दोस्तों के बीच कुछ अलग दिखाने के लिए काम किया गया। मोहाली फेज-8 की सड़कों पर आरोपित रवित कपूर ने अपनी मस्टैंग कार (Mustang Car) की डिग्गी पर कार दौड़ाते हुए वन शाट आतिशबाजी (Mustang Car Diggy Fire Cracking) की गई। इस वीडियो को आरोपी की ओर से 22 नवंबर को अपलोड किया गया था। पटाखे चलाते हुए दौड़ा रहा था कार इस वीडियो की जानकारी पुलिस को दो दिसंबर को लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसी समय आरोपी के खिलाफ 336 और 283 आईपीसी तहत मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में आकर जानकारी दी कि जब आरोपित कार को पटाखे चलाते हुए दौड़ा रहा था तो उस समय पटाखे की चिंगारी उसके कपड़ों पर गिरी। जिससे कपड़ों में आग लग गई जिसे उसने बुझाया। इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में 308 की धारा भी जोड़ दी। पुलिस ने आरोपित रचित कपूर को सोमवार रात को पकड़ा गया, जिसके बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया गया । जहां से पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है।
Posted inNational
मोहाली – मोहाली में चलती Ford Mustang पर कर रहा था आतिशबाजी, पुलिस ने किया अंदर; देखें वायरल वीडियो।
