तिसरा ,बलियापुर , सुदामडीह, झरिया, महुदा, पुटकी, गौशाला ओपी,जोगता थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का कारोबार जारी हैं जिस पर अबकारी विभाग सहित जिला प्रशासन को लगाम लगाने की जरूरत है। बताते चलें की तीसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ स्थित कई होटल, सुदामडीह थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग,विद्यालय, मंदिर, कोचिंग सेंटर समीप होटल और झरिया के रेस्टोरेंट , बाइक स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी माध्यम से अवैध शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। इधर आबकारी और पुलिस विभाग ने चुप्पी साध रखी है। होटल और ढाबों की आड़ में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जहां बार की तरह ग्राहकों को बैठकर पीने की वीआईपी सुविधा दी जा रही है। अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे ढाबा व होटल मालिक इस धंधे से चांदी काटने में मशगूल हैं। शाम होते ही होटल और ढाबे मयखाने बन जाते हैं। लोगों की माने तो खुलेआम होटल संचालक कह रहा है कि हमारी तो पुलिस से सेटिंग है, आप सब मौज करो, यहां पुलिस नहीं आती-जाती। होटल संचालक खुलेआम शराब तो पिला ही रहा है साथ ही शराब की अलग-अलग ब्रांड की बोतलों की बिक्री भी कर रहा है। होटल में शराबियों के बैठने के लिए अलग से कमरे भी बने हैं। वहीं शराब के साथ मटन, चिकेन, पानी, सलाद व नमकीन की व्यवस्था की जाती है। शराब पीने के बाद लोग बोतल वहीं छोड़कर चले जाते हैं, जिन्हें होटल संचालक इकट्ठा करता है। शहर के आसपास कई ऐसे होटल व ढाबे हैं जिनमें ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब का प्रबंध खुलेआम किया जाता है जिससे वह मोटा मुनाफा तो कमा रहें हैं. शाम होते ही होटलों में शराबियों का जमघट लगना प्रारंभ हो जाता है कई बार तो शराबी दिन के समय भी शराब के नशे में घूमते रहते हैं जिस कारण से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो जाता है। वहीं दूसरी ओर देर रात तक नियम विरुद्ध तरीके से शराब की दुकानों से खुलेआम शराब भी बेची जा रही है यही कारण है कि शराब के नशे में आए दिन शहर में विवाद का माहौल बना रहता है और जिस कारण से आसपास के निवासियों को इन शराबियों की हरकतों से हमेशा परेशान होना पड़ता है।
Posted inJharkhand