अगले साल आने में कुछ ही दिन बच गए है और वो दिन दूर नहीं जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 22 जनवरी, 2024 का दिन देशवासियों के लिए बेहद ही खास रहेगा। बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे हफ्ते रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समेत कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वहीं,प्राण स्थापना दिवस के मौके पर लगभग 6 हजार मेहमानों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। इस बीच राम मंदिर के लिए 7 ध्वज स्तंभों का निर्माण अहमदाबाद में चल रहा है। इनकी तस्वीरें भी सामने आई है। श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी को ध्वज स्तंभ के निर्माण का काम सौंपा गया है।