पाकिस्तान में छिपकर रह रहे प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे की मौत की खबर सामने आई है। 72 वर्ष का रोडे भारत विरोधी अभियानों में शामिल था और कई आरोपों से घिरा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखबीर की दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही जा रही है। इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) का भी प्रमुख रोडे खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजे था। लखबीर सिंह को UAPA एक्ट के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया गया था, जिसके चलते वह पाकिस्तान भाग गया था।
Posted inNational
पंजाब – पाकिस्तान में भिंडरावाले के भतीजे आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत 1985 एयर इंडिया बमबारी का …
