दिल्ली – समुद्र में बारूदी सुरंग जासूसी और हमला जानिए Indian Navy के छठी अटैक सबमरीन के बारे में

दिल्ली – समुद्र में बारूदी सुरंग जासूसी और हमला जानिए Indian Navy के छठी अटैक सबमरीन के बारे में

भारतीय नौसेना (Indian Navy) को मार्च 2024 तक कलवारी क्लास पनडुब्बी (Kalvari Class Submarine) मिल जाएगी. यानी प्रोजेक्ट-75 के तहत बनी छह अटैक सबमरीन सबमरीन नौसेना के पास पहुंच जाएंगी. पांच तो पहली ही नौसेना में शामिल हो चुकी हैं. इस पनडुब्बी का नाम होगा आईएनएस वागशीर आईएनएस वागशीर को पिछले साल 20 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. तब से इसके समुद्री ट्रायल्स चल रहे हैं. इसे बनाया है मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने. इसमें हथियार लगाने से लेकर सभी काम को पूरा करने में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बाकी पनडुब्बियों से कम समय लिया है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *