उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसा देर रात हुआ, जब मालगाड़ी बेपटरी हुई।इसके दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए थे।जिसके चलते रेल संचालन बाधित हो गया।गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी और इंजीनयरिंग टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का प्रयास शुरू किया गया। घटना मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास की है।जहां, अप लाइन की मालगाड़ी रात करीब 11 बजे बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए थे।
Posted inNational uttarpradesh