जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक दो के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के समीप पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर भाजपा के द्वारा भारत के राष्ट्रगान का अपमान करने और आदिवासी भाइयों और बहनों का अपमान करने के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के ओर से धिक्कार सभा का आयोजन किया गया।इस उपरांत पश्चिम बर्दवान के तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवती ने एक प्रेसवार्ता किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जामुड़िया ब्लॉक 2 के पार्टी कार्यालय के समीप पश्चिम बदवान की आदिवासी समुदाय के लोग काफी संख्या में एकलित हुए हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पाटी के कार्यकर्ता और नेता 100 दिनों का कार्य का बकाया पैसा की मांग को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया था परंतु दिल्ली की पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्तायों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं किया। दिल्ली पुलिस ने कार्यकता के ऊपर लाठियां से प्रहार किया। हम दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर अपनी हक की मांगों की लड़ाई लड़ रहे थे इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह जामुड़िया ब्लॉक 2 ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवती, तापस चक्रवती, कोस्ताब चक्रवती, सोमा रुइदास, लतीफा काजी, पुतुल बनजी, जगन्नाथ सेठ, प्रदीप बनजी, तमर मुर्मू सहित अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेता गण उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL