भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अंतर्गत जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में प्रबंधन भवन पर ध्यान दे रहा है, जबकि इलाज के नाम पर मरीज को बाहर से दवा और सामान खरीदने पड़ रहे हैं। सबसे खराब स्थिति अस्पताल के डायलिसिस यूनिट की हो गई है। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को डॉक्टर और कर्मचारी बाहर से सामान लाने के लिए कह रहे हैं। सामान लाने पर ही मरीज का डायलिसिस शुरू हो रहा है। मरीज के लिए डायलाइजर जार, हार्पिन, फिस्टुला किट आदि खरीदने पड़ रहे हैं। झरिया से आए अजय और पुटकी से आए दिलीप ने बताया कि पिता यहां डायलिसिस कर रहे हैं। लेकिन हर सामान बाहर से लाना पड़ रहा है। प्रबंधन से शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं हो पाई है।