बीते साल के यादें को एक बार फिर से ताजा करते हुए मुंडेश्वरी धाम के परिसर से मुंडेश्वरी रंगमंच से शाहाबाद महोत्सव की शुरुआत की गई। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम के साथ जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद जिले के अग्रणी व्यवसाई तरुण सिंह बिहार के बरिए पत्रकार कन्हैया भेलारी समाजसेवी जितेंद्र सिंह पूर्व प्रमुख अजय शंकर पांडे सहित काफी संख्या में गणमान्य व समाजसेवियों ने फीता काट व प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। देर शाम तक विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बता दे की मुंडेश्वरी प्रांगण अंतर्गत सभा स्थल पर एक बार फिर 8 महीने बाद शाहाबाद महोत्सव में टैलेंटो की जमावड़ा जमी रही हर नए पुराने कलाकार अपने सुरीली आवाजों से दर्शक दीघा में बैठे रहे शाहाबाद महोत्सव का आनंद ले रहे दर्शकों ने तालिया से हौसले को खूब अफजाई किया वही मंत्री सहित प्रबुद्ध व्यक्तियों ने आयोजन कर्ताओं की खूब तारीफ कर बोले हमसब उनके रीढ़ी हैं जिन्होंने शाहाबाद महोत्सव कर सभी लोगों को एकत्रित करने का प्रयास किया जिन्होंने शाहाबाद के चारों जिलों के लोगों को एक जगह एक मंच पर एकत्रित होने का मौका दिया। वही इस कार्यक्रम में जिले के अग्रणी व्यवसाई तरुण कुमार सिंह ने कहा शाहाबाद के लोगों को सामाजिक सुरक्षा सहित एक मंच पर एक जगह पर सभी शाहाबाद के चारों जिलों के लोगों को एकत्रित होने का मौका मिला यह सबसे बड़ी बात है की कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया। वहीं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शाहाबाद महोत्सव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी शाहाबाद के लोगों को एक मंच पर एक जगह एकत्रित होने का मौका मिला है सबसे बड़ी सौभाग्य की बात है। शाहाबाद महोत्सव के संस्थापक अखिलेश कुमार व सहसंयोजक जितेंद्र कुमार सिंह ने कैमूर सहित शाहाबाद के लोगों का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि शाहाबाद की माटी व पानी हमेश से एक रहा है एकता की मिसाल इसी तरह जलाए रखना है ताकि देश ही नहीं बल्कि विदेसो में भी शाहाबाद का नाम गूंजता रहे मुंडेश्वरी माता की इस भूमि को उन्होंने कहा शाहाबाद महोत्सव हमारे राज्य की प्रतिभाओं को आगे लेकर जाएगा यहां की छुपी प्रतिभाएं निश्चित रूप से जिले से लेकर प्रदेश और दूसरे देशों में भी अपने शाहाबाद के नाम को रोशन करके रहेगा। वहीं इसी शाहाबाद महोत्सव कार्यक्रम के कड़ी में डुमरा नरेश के पुत्र ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि अगली बार जो शाहाबाद महोत्सव का कार्यक्रम होगा वह डुमरांव में होगा।
Posted inBihar