100 दिनों के कम आवास योजना एवं राज्य के प्रति केंद्र के सौतेले व्यवहार सहित विभिन्न मांगो को लेकर तृणमूल कांग्रेस के ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जिला-दर-जिला विरोध कार्यक्रम शुरू किया गया। इसी क्रम मे जामुड़िया ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस के द्वारा शनिवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी पंचायत इलाके अंतर्गत कुनुस्तोड़िया के चारों पंचायत बूथों को लेकर कुनुस्तोड़िया इलाके मे केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाला गया। इस मौके पर अंचल सभापति व पंचायत समिति के सदस्य जगरनाथ सेठ,शिशिर मण्डल,उप प्रधान विजय चक्रबाती, पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद, कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस कुनुस्तोड़िया कोलियरी इकाई के सचिव संजय चौधरी, खालिद अंसारी,मोनू के अलावा सभी अंचल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर इस मौके पर अंचल सभापति व पंचायत समिति के सदस्य जगरनाथ सेठ ने कहा के केंद्र के भाजपा सरकार जिस तरह से बंगाल को वंचित कर रही है और बंगाल की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज यह विरोध रैली किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न परियोजनाओं की बकाया राशि रोक कर रखी है और बंगाल की जनता को वंचित कर रही है। आज का विरोध रैली इसी के खिलाफ किया जा रहा है।
Posted inWEST BENGAL