जोगता:पुलिस जवानों के साथ हुई मारपीट के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार,भेजे गए जेल। जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ बालिका उच्च विद्यालय के निकट पुलिस के साथ हुई मारपीट के आरोप में शुक्रवार को छह लोग जेल भेजे गए। बताते चले की झारखंड पुलिस के जवान सुरेश कुमार राम के दिए शिकायत के अनुसार अपने एक जवान के साथ बाइक से शक्ति मेला ड्यूटी को जा रहे थे। विपरीत दिशा की ओर से ट्रिपल लोड एक बाइक उनके गाड़ी में ठोकर मार दी ।कहा सुनी के दौरान लड़के अपने साथियों को बुलाकर इन्हें मारपीट कर घायल कर दिया ।घायल जवानों को दिए गए आवेदन के आधार पर जोगता पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी जोगिया पट्टी के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों पर आईपीसी की धारा 323, 341, 353, 504 और 506 लगाकर जेल भेज दिया गया। क्षेत्र में घटना के दिन स्थानीय सोशल मीडिया में लोहा और कोयला तस्करों द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटाई का समाचार सामने आया था जो पुलिसकर्मी के शिकायत के बाद बदल गई ।जो भी हो थाना प्रभारी को इसी तरह की त्वरित कारवाई हमेशा करना चाहिए। उठ रहे सवाल आखिर इतनी हिम्मत इन युवकों के पास कहा से आती हैं किसका संरक्षण इनको प्राप्त हैं की स्थानीय थाना के पुलिस जवानों की पिटाई करने में थोड़ा सोचते भी नही हैं की अंजाम क्या होगा ।इससे पूर्व भी समाजसेवी सपना सिंह ,लोयाबाद थाना क्षेत्र में भी कोयला तस्करो द्वारा कांग्रेसी नेता वीरेंद्र पासवान की जमकर पिटाई कर दी थी इसके अलावा भी मारपीट, पत्रकारों को धमकी सहित बहुत से मामले ठंडे बस्ते में हैं ।
Posted inJharkhand