मधुबनी जिले के फुलपरास मे एन एच 57पर मधेपुरा डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त मामले मे कई प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने तथ्यहीन एवं भ्रामक खबरें चलाई जो खेद का विषय हैं!यह बातें मधुबनी एसपी सुशील क़ुमार ने अपने सभाकक्ष मे पत्रकारों क़ो संबोधित करते हूए कहा!आपको बता दे की बीते दिनों फुलपरास थाना क्षेत्र के एन एच 57पर एन एच आई ए के कर्मी को बचाने के क्रम में मधेपुरा डीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई!इसी क्रम में एकं बड़ा हादसा हो गया!डीएम की गाड़ी से 31वर्षीय गुडिया देवी एवं उनकी पुत्री 4वर्षीय आरती कुमारी की कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई!वहीं दो मजदूर की हालत अत्यंत गंभीर देखते हूए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया हैं जिसमें ईलाज के दौरान एक मजदूर की मृत्यु हो गई!एसपी सुशील क़ुमार ने बताया की जिस दिन घटना घटी उसी दिन मधुबनी पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर घटना का विवरण पोस्ट किया गया था!इसके बावज़ूद कई प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इसे संज्ञान मे लिए बिना तथ्यहीन एवं भ्रामक खबरें चलाई!इस मामले की जांच की गई और परिवहन एक्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की गई हैं!एसपी ने बताया की अन्य बिंदुओं पर जांच जारी हैं! मृतक के परिजनों क़ो उचित मुआवजा मिले इसके लिए सरकार क़ो पत्र लिखा गया हैं!
Posted inJharkhand