देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड और देवीपुर प्रखंड के बुढ़ई पहाड़ में इन दिनों नवान्न मेला लगा हुआ है। बुढ़ई मेला देखने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है । आप तस्वीरों के जरिए देख सकते है।किस तरह आस्था और उमंग उल्लास का विहंगम दृश्य बुढ़ई पहाड़ पर देखने को मिल रहा है।नवान्न मेला के मौके पर बुढ़ई पहाड़ पर विराजमन माता बुढ़ेश्वरी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना भी कर रहे है। बुढ़ई नवान्न मेला देखने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल से हजारों पुरुष, महिलाएं, युवक, युवतियां, बच्चे, और बुढ़े आए।मेला में लोगों ने खाने पीने के साथ मंनोरंजन का भी भरपूर आनंद उठाया। यहां लोगो के मनोरंजन के लिए तारामची, मौत का कुंआ सहित कई चीजे लगी हुई है।
Posted inJharkhand