ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पंजाब में जिला होशियारपुर के टांडा में रेड मारी है. यह कार्रवाई पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां के घर पर चल रही है | ईडी वन विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले से संबंधित दस्तावेज तलाश रही है. संगत सिंह गिलजियां घर में ही मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, 12 से 13 लोग और कुछ महिला अधिकारी भी इस जांच में शामिल हैं | बताते चलें कि कुछ समय पहले संगत सिंह गिलजियां और उनके भतीजे दलजीत सिंह सेठी के खिलाफ वन विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले संबंधी मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले में गिलजियां के भतीजे दलजीत को गिरफ्तार भी किया गया. सगत सिंह कुछ समय तक फरार रहने के बाद अदालत में पेश हुए थे. इसके बाद उन्हें कुछ राहत भी मिली थी |
Posted inNational