स्वर्ग विधायक के पत्नी पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने कहा भभुआ के लोगों का अथाह समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है इसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी स्वर्गीय पूर्व विधायक आनंद भूषण पांडे के सपनों को साकार करके रहूंगी चाहे इसके लिए मुझे किसी भी संघर्ष तक जाना पड़े। स्वर्गीय पूर्व विधायक आनंद भूषण पांडे का जो सपना था उसे मैं पूरा करके रहूंगी। जिले के भभुआ विधान सभा के पूर्व विधायक स्व. आनंद भूषण पांडेय उर्फ मंटू की छठी छठी पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। इस मौके पर नगर के लिच्छवी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि स्व. आनंद भूषण पांडेय एक नौजवान नेता थे। समाजसेवा में हमेशा आगे रहने का ही परिणाम रहा कि भभुआ विधान सभा की जनता ने उन्हें अपना विधायक चुना। वहीं श्री पांडे ने कहा कि भभुआ विधान सभा के विकास का संकल्प लेकर आनंद भूषण पांडेय हमेशा संघर्ष करते रहे। अगली बार जब उनकी पुण्यतिथि आएगी तो उसमें उनकी प्रतिमा पर ही पुण्यतिथि मनाई जाएगी स्वर्गीय विधायक के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके ही सभा स्थल पर संबोधित किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन कृष्णा जायसवाल ने किया। इस मौके पर चेनारी के पूर्व विधायक वह भाजपा नेता लल्लन पासवान ने कहा कि आनंद भूषण पांडे ऊर्फ मंटू संघर्षशील व्यक्ति के साथ-साथ एक अच्छे दिल के व्यक्ति थे संघर्ष करना जानते थे संघर्ष के बदौलत अपने मुकाम तक पहुंचे हुए थे उनकी सरल स्वभाव सबके दिलों पर राज करता रहता था सबके चाहेतो में से एक थे। एमएलसी संतोषी सिंह ने कहा हम सभी लोग मिलकर स्वर्गीय विधायक के मूर्ति का अनावरण करने में अपनी भूमिका निभाएंगे , मोहनिया के पूर्व विधायक निरंजन राम, रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह, जिला परिषद सदस्य गीता पासी, स्वर्गीय विधायक के बड़े भाई, अजय शंकर पांडे करीमन, रामप्यारे ठाकुर, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य लोग शामिल थे।
Posted inBihar