उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल से 41 मजदूरों को मंगलवार शाम सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यहां देश और दुनिया के एक्सपर्ट की निगरानी में 17 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. बुधवार को जब मशीनों समेत ऑपरेशन टीम चली गई तो यह जगह वीरान नजर आई. बचाव अभियान के दौरान बंद किए गए सुरंग के पास के रास्ते बुधवार को खोल दिए गए. हालांकि पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर तैनात की गई है. सरकार ने सुरंग का सेफ्टी ऑडिट करवाए जाने के आदेश दिए हैं. यहां काम करने वाले मजदूरों को ब्रेक दिया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस सुरंग का भविष्य क्या होगा?