चार महीने पहले पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को भारत लौट आई हैं. पहले वो वाघा बॉर्डर पहुंचीं, जहां आईबी (IB) और पुलिस ने उनसे पूछताछ की. इसके बाद वो अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं | लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि वो यहां से कहां जाएंगी? क्योंकि पति अरविंद ने तो उनका नाम सुनते ही कह दिया कि मुझे उससे कोई मतलब नहीं | तो वहीं, पिता गयाप्रसाद थॉमस ने भी कहा कि उनके लिए अंजू मर चुकी है. ऐसे में अंजू के पास फिलहाल तो रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है | बता दें, अंजू के भारत लौटने के बाद जब अरविंद से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वो उनका नाम सुनते ही भड़क गए. उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता |
दिल्ली – बड़ा सवाल न पिया का घर न पिता का आशियाना अब कहां जाएगी अंजू उर्फ फातिमा ?
