संजीव कुमार ने प्रेस बयान जारी कर धनबाद के व्यापारियों से अपील की है कि वे यूपीआई भुगतान का प्रयोग सिर्फ सामान बेचने में करें. किसी से यूपीआई से भुगतान लेकर उसे नकद देने का काम नहीं करें, वर्ना आप पुलिस कार्रवाई के शिकार हो सकते हैं.साइबर अपराधी को सहयोग देने में आप फंस सकते हैं. एसएसपी ने बताया कि जैसे किसी व्यापारी ने पचास हजार का सामान बेचा और उन्हें यूपीआई भुगतान के माध्यम से एक लाख रुपये दिया गया और कहा कि शेष रकम नगद के तौर पर उन्हें लौटा दें. साइबर अपराधी ऐसा करनकदी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस जांच में यदि ऐसा सिद्ध हो गया कि बिना कोई सामान बेचे साइबर अपराधियों को नकद राशि दी गई है तो व्यापारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Posted inJharkhand