ईसीएल के सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के सम्मलेन कक्ष में त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई I गौरतलब हैं कि इस विशिष्ट बैठक में सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्रीय प्रबंधन,डीजीएमएस और यूनियन के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए I बैठक की अध्यक्षता खान सुरक्षा निदेशक(खनन) श्री इरफ़ान अहमद अंसारी ने की I वहीं कॉर्पोरेट सेफ्टी बोर्ड मेंबर श्री कल्याण बनर्जी , श्री शबे आलम , खान सुरक्षा महानिदेशालय, सीतारामपुर से खान सुरक्षा उप-निदेशक (खनन) श्री परवेज़ आलम , खान सुरक्षा उप-निदेशक (खनन) श्री बी. आर. मोगली , खान सुरक्षा उप-निदेशक (खनन) श्री लिंगैया, खान सुरक्षा उप-निदेशक (खनन) श्री मधुसुधन यादव , खान सुरक्षा उप-निदेशक (वैधुतिकी) श्री एस. शन्करैया विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपेक्षित रहे I साथ ही बैठक में ईसीएल मुख्यलाय से महाप्रबंधक (संरक्षा) श्री अशोक कुमार तथा आईएसओ प्रतिनिधि श्री अपूर्बा ठाकुर की भी उपस्थिति रही I इसके साथ ही सेफ्टी कमिटी सदस्यों व क्षेत्रीय प्रबंधन के प्रतिनिधियों की भी विशेष मौजिदगी रही I बैठक में खान सुरक्षा की दिशा में सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र की ओर से किये गए कार्यो की समीक्षा की गयी तथा भविष्य में इस दिशा में बेहतर क्रियान्वयन के लिए सम्मिलित रूप से विचार विमर्श किया गया I बैठक के दौरान त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए जिससे खान सुरक्षा में क्षेत्र की प्रतिबद्धता को और सशक्त किया जा सकता हैं इस पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री उपेंद्र सिंह ने क्षेत्र की ओर से भरोसा दिलाया कि सभी सकारात्मक सुझावों का शत- प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा I वही खान सुरक्षा को लेकर सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पावरपॉइंट प्रस्तुति सुरक्षा अधिकारी श्री गणेश सेठी की ओर से किया गया I
Posted inWEST BENGAL