धनबाद – उत्तराखंड निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41मजदूरों कि सुरक्षित निकासी के लिए धन्यवाद …

आज दिनांक 28/11/2023 उत्तराखंड के उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग से 41 मजदूर सुरक्षित निकाल लिए गए जिसके लिए केंद्र एवम उत्तराखंड सरकार लगी हुई थी, विदित रहे आज से 17 दिन पहले ये सभी मजदूर सुरंग निर्माण कार्य में फंस गए थे,इनकी वापसी असंभव सी प्रतीत हो रही थी,समूचा देस में इनके लिए प्रार्थना एवम पूजा पाठ किया जा रहा था, सबसे पहले सरकार ने इनके लिए खाना, पानी ,दबा, ये सब 6इंच पाइप के माध्यम से उन तक पहुंचाया गया ,और आज रात लगभग 8 पीएम पर सुरक्षित निकाल लिया गया सभी मजदूर सवस्थ एवम सुरक्षित है, झारखन्ड मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन ने ने ट्यूट के माध्यम से कहा कि जिस दिन हादसा हुई दीपावली थी,मगर आपके परिवार के लिए आज दीपावली है, आपने अनिष्चता,अंधकार एवम कंपकपाती ठंड को मात देकर आज 17 दिनो के बाद जंग जीतकर बाहर आए है। आपके परिवार और समस्त देशवासियों के विश्वास एवम प्रार्थना को मैं नमन करता हूं,इस ऐतिहासिक और साहसिक मुहिम को अंजाम देने में लगी सभी टीमों को हार्दिक धन्यवाद। देस के निर्माण में किसी भी श्रमिक कि भूमिका को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।प्राकृति और समय का पाहिया बार बार बतला रही है कि हमारी नीयत और नीति में श्रमिक सुरक्षा एवम और कल्याण महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *