ईस्ट बसूरिया पुलिस ने दो मामलों में पाई सफलता,अपराध योजना बनाने वाले तीन अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, साथ घर मे चोरी मामले का भी किया उद्भेदन, एक पिस्टल,एक गोली ,बाइक किया जब्त,चोरी का समान भी किया बरामद कोयलांचल में इन दिनों अपराधी हर दिन चोरी लूट की घटना को अंजाम दे रहे है।जिससे लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है। ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र यादव ने ओपी क्षेत्र के दो अलग अलग मामलों में पाँच अभियुक्तों को हथियार, गोली बाइक और चोरी के समान के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई।मामले को लेकर बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ निशा मुर्मू ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। अपराध की योजना बना लूट घटना को अंजाम देने के फिराक में तीन अपराधी शुक्रा चौहान,आकाश नोनिया और सुनील चौहान को एक पिस्टल,एक गोली और बाइक के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई है। वही ओपी क्षेत्र के वीरेंद्र यादव के घर मे 26 नवम्बर को चोरी घटना का भी उद्भेदन करते हुए चोरी के समान के साथ दो चोर समान विकास बाउरी, राजा भैया को गिरफ्तार की है।पुलिस ने पिस्टल,गोली बाइक और चोरी हुए बरामद समान को जब्त कर लिया है। एसडीपीओ निशा मुर्मू ने मीडिया को बताया कि ईस्ट बसूरिया ओपो क्षेत्र के दो अलग अलग मामलों में पाँच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।पहला मामला में अपराध घटना को अंजाम देने के फिराक में तीन अभियुक्त थे।जिसे सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किए है।एक पिस्टल,गोली ओर बाइक जब्त किया गया है।वही एक अन्य मामला 26 नम्बर को घर मे चोरी घटना को अंजाम दिया गया था।मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।चोरी किया गया समान को भी जब्त कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से अपराधिक इतिहास है।
Posted inJharkhand