बेतिया। शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप पहुंचने का सिलसिला जारी है। राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 50 लाख की शराब जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लौरिया थाना क्षेत्र में की है। दरअसल, लौरिया थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप पंजाब से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार पहुंचने वाली है। शराब की डिलीवरी मधुबनी के झंझारपुर में होनी थी, लेकिन इससे पहले ही शराब माफिया के मनसूबे पर पानी फिर गया। सूचना के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान बेतिया की तरफ जा रही ट्रक को पुलिस ने रोका। पुलिस की टीम जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें चूड़ा के बोरे में छिपाकर रखी गई करीब 500 पेटी शराब को बरामद किया। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक पर शराब की खेप लादकर पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सूचनार्थ जगह पर टीम गठित कर नाका लगा दिया गया। तभी बगहा एनएच 727 रोड लौरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा स्थित टोल टैक्स के रास्ते डीसीएम 6 चक्का का ट्रक आते दिखाई दिया। संदेह होने पर जब ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें चावल का भुजा लदा हुआ मिला। लेकिन जब उसके नीचे जांच कि गई तो शराब की कार्टून मिली। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से ट्रक चालक तथा उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब ट्रक की पूर्ण रूप से तलाशी हुई तो 4428 लीटर शराब बरामद हुआ। वही गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सुरहा चट्टी गांव निवासी नथूनी महतो के 28 वर्षीय पुत्र बबलू महतो के रूप में की गई है। जो मेन चालक का काम कर रहा था। वही दूसरे तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिला के वारिस थाना क्षेत्र के हांसा गांव निवासी शिव जी के 35 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। जो उप चालक का काम कर रहा था।पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कम्प है।
Posted inBihar