आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बना दिया है। हाल ही में गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि रविवार को रिटेंशन-डे पर सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें गुजरात टाइटंस ने पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिटेन किया, लेकिन थोड़ी-देर बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए आरसीबी के साथ कैमरून ग्रीन को ट्रेड किया। Shubman Gill बने Gujarat Titans के कप्तान। दरअसल, गुजरात टाइटंस ने रिटेंशन-डे के अगले दिन शुभमन गिल (Gujarat Titans Captain Shubman Gill) को अपनी टीम का कप्तान बनाया। गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर विक्रम सोलंका ने कहा कि शुभमन गिल ने पिछले दो सालों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे अब समय आ गया है कि वह अब बैटर ही नहीं, बल्कि एक लीडर एक रूप में नजर आए।