झारखंडी भाषा खतियान धारी संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित गेट जाम कार्यक्रम के दौरान हिंसक झड़प हुई ,लाठी डंडे चले दोनों ओर से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। झड़प के दौरान सीओ चंदनकीयारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त जबकि बांगड़िया ओपी प्रभारी ललन कुमार जख्मी हुए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेबीकेएसएस एवं युवा संग्राम समिति पूर्व से ही अपनी मांगों को लिखे कार्यक्रम का ऐलान किए थे। जिसमें सोमवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर इलेक्ट्रो स्टील वेदांता के भागाबांध, मोदीडीह एवं 47 खाता गेट को जाम कर दिया। रैयत मजदूर प्रस्तावित जाम कार्यक्रम को लेकर तैयार थे। सोमवार को लगभग सुबह 6:00 बजे से जाम प्रारंभ हुआ। आसपास के लोग जुड़ने लगे थे जिनमे भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल थे गेट जाम को लेकर पुलिस प्रशासन एवं कंपनी के निजी सुरक्षा गार्ड तैनात थे। लगभग 12:30 बजे भागाबांध RMHS गेट में आंदोलनकारी एवं सुरक्षा कर्मी जाम को लेकर आमने-सामने हो गए। इसी बीच पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कंपनी के निजी सुरक्षा गार्ड ने अचानक कुंभाटांड़ गांव निवासी फटीक महतो की पत्नी निर्दोष महिला लक्ष्मी देवी के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया। जिससे आंदोलनकारी भड़क उठे और सुरक्षा कर्मियों पर आक्रोश फुट पड़ा , दोनों तरफ से लाठी डंडा एवं रोड़ेबाजी जमकर हुई , जिससे भगदड़ मच गई इस दौरान कंपनी के सुरक्षाकर्मी जान बचाकर प्लांट की ओर भागे । इस दौरान हुई लाठी चार्ज में कुमबाटांड़ गांव निवासी लक्ष्मी देवी ,मूंदनिया गांव निवासी दिलीप महतो, एवं अर्जुन महतो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी एवं लाठी चार्ज में पुरुष पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं ।दोनों ओर से दर्जनों लोगों को चोटे आई हैं। इस दरमियां कंपनी के सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी के साथ-साथ चंदनक्यारी सीईओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है , दोनों ओर से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसी बीच पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं है। जमीन के बदले नियोजन, उचित मजदूरी की मांग करने वाली महिला पर लाठी चार्ज की निंदा करते हैं ।प्रबंधन रैयत मजदूर की मांग का अविलंब समाधान करें और घटना की उच्च स्तरीय जांच किया जाए।
Posted inJharkhand