गया/बोधगया
(पुरुषोत्तम कुमार)
नोड वन व नोड टू मार्केट कॉन्प्लेक्स होंगे आधुनिक रुप से विकसित, दिल्ली के कनॉट प्लेस के तर्ज पर होगा बोधगया का विकास
एंकर:-बोधगया के विकास को लेकर देर शाम को पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने विभागीय प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल के साथ बोधगया के विभिन्न विकास की जगहों का परिभ्रमण कर विकास की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया। उन्होंने विभागीय सचिव को बताया कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के पास पुराने ब्लॉक के पास खाली पड़े भूखंड को इस तरह से विकसित किया जाए, जिससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिले और पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी बढ़े। जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन का भरपूर आनंद उठा सके। मंत्री ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के तर्ज पर इसे विकसित करने की रुपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग के नोड वन व नोड टू मार्केट कॉन्प्लेक्स को आधुनिक रूप से विकसित कर उसे आकर्षक बनाया जाय। ताकि इन मार्केट कॉन्प्लेक्स तक लोग पहुंच सकें। इसके अलावा बोधगया में स्थित विभिन्न सनातन वेदियों को यात्री सुविधाओं से लैस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले सनातन धर्मावलंबी गया में पिंडदान कर बोधगया स्थित विभिन्न पिंडदान वेदियों पर आते हैं। लेकिन उन्हें समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। उन वेदियों तक जाने का सुगम मार्ग विकसित किया जाए। उनका कहना था कि बोधगया को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरुप विकसित किया जाना जरुरी है। मंत्री के इस पहल की नगरवासियों ने सराहना की। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
बाईट:- संतोष कुमार मल्ल प्रधान सचिव पर्यटन विभाग बिहार।