बॉलीवुड का फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल फरवरी में शादी रचाई। शादी के बाद ये लवबर्ड्स लगातार चर्चा में है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में वाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। वहीं अब कियारा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में उन्होंने पति सिद्धार्थ को बेस्ट शेफ बताया है। कियारा के लिए शेफ बने सिद्धार्थ संडे के इस मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी घर पर एक-दूसरे के साथ वक्त गुजार रहे हैं। ऐसे में एक्टर ने अपने हाथों से पत्नी कियारा के लिए पिज्जा बनाया, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की। कियारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ द्वारा बनाया गया पिज्जा की एक झलक शेयर की है और कैप्शन में लिखा, रविवार को बेस्ट शेफ @sidmalhotra के साथ (शेफ इमोजी के साथ) हेल्दी पिज्जा का स्वाद इससे बेहतर कभी नहीं रहा। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के बैकग्राउंड में पिज़्ज़ा पार्टी गाना की लगाया है।
मुंबई – Kiara Advani के लिए शेफ बने Sidharth Malhotra, वाइफ के लिए अपने हाथों से बनाई ये खास चीज।
