भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर एनसीपी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी के नेतृत्व में बिहार बचाओ यात्रा का आगाज मुंगेर से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी, मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय केशरी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा अध्यक्ष जितेंद्र पासवान थे। मौके पर श्री केशरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर तथा चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बिहार में सुशासन संपोषित अराजकता का माहौल है जिसके मुखिया नीतीश कुमार ना जाने किस खुमारी में डूबकर बिहार को पूरी तरह से बर्बाद करने पर आमादा हैं इसलिए एनसीपी का राजनीतिक और सामाजिक कर्तव्य है कि बिहार को बचाने की पहल करें। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय केशरी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ललनमुक्त मुंगेर एक नीतीशमुक्त बिहार के लिए कृतसंकल्पित है। युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहा कि इस बार ना सिर्फ केन्द्र में अपार बहुमत से मोदी सरकार पुनः केन्द्र की सत्ता में आ रही है बल्कि बिहार में भी एनसीपी के सहयोग से भाजपा की ही सरकार बनेगी। अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष सत्यनारायण साह ने प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि बिहार में एनसीपी का सबसे मजबूत किला मुंगेर जिला ही होगा। इनके अलावा महिला अध्यक्ष संयुक्ता सिंह चौहान, अजय प्रसाद सिंह, डब्लू मालाकार, शिवम् सिन्हा, जूली शर्मा एवं सोनी सिन्हा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
Posted inBihar