तेतुलमारी – तेतुलमारी में अवैध खनन में एक महिला की मौत दो लाख मुआवजा व नियोजन पर सहमति

तेतुलमारी – तेतुलमारी में अवैध खनन में एक महिला की मौत दो लाख मुआवजा व नियोजन पर सहमति

तेतुलमारी कोलियरी अंतर्गत चन्दौर पहाड़ी में अवैध खनन में एक महिला की मौत ही गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह अवैध खनन के दौरान मिट्टी कोयला का मलवा गिरने से नगरीकला ( रंगलीटांड ) ऊपर टोला निवासी महेन्द्र महतो की पत्नी वाणी देवी ( 43 ) की मौत हो गयी थी। घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी। लोग इधर उधर भागने लगे,जबकि कुछ लोग जमा कोयला ढोने में व्यस्त दिखे । घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है । घटना के डेढ़ घंटा बाद घटना स्थल पर शव रखकर 5 लाख मुआवजा कि मांग कर रहे थे।बाद में तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में हुई वार्ता में एजेंट अनिल कुमार सिंह से वार्ता हुई। जीप सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ़ रिंकू महतो,अशोक कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मो आजाद,झामुमो नेता शिव प्रसाद महतो,यूनियन प्रतिनिधि रमेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह व अन्य ने राधा चेन्नई नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक से 5 लाख मुआवजा की मांग है। जबकि कंपनी लाइजनर नरेश महतो ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व ही तेतुलमारी पुलिस व प्रबंधन को लिखित सूचना देकर अवैध खनन स्थल पर घटना का संदेह प्रकट किया था। तत पश्चात आज उक्त घटना घटी।जबकि घटना स्थल आउट सोर्सिंग क्षेत्र से बाहर है,इसलिये कंपनी का कोई रोल नही है न दोषी है । तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध माइनिंग में दब कर मरने की ये घटना नई नही,पूर्व में भी भूमि पैच में आधा दर्जन व दुर्गा पूजा के करीब भी एक मे दो घटना में 5 लोग व कई बार अवैध खनन के दौरान मरने के बाद सिंडिकेट द्वारा मिट्टी ओ बी से ढकने की घटना घट चुकी है। सूत्रों की माने तो अवैध खनन में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के इशारे पर करवाया जाता है और घटना के बाद वही लोग हल्ला करते है कि मुआवजा दिया जाय । तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में हुई वार्ता में तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ,कोलियरी प्रबंधक संतोष कुमार चौधरी,कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार,सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, ब्लास्टिंग अधिकारी रामु प्रसाद ग्रमीण की ओर से जीप सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ़ रिंकू महतो,अशोक कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मो आजाद,झामुमो नेता शिव प्रसाद महतो,यूनियन प्रतिनिधि रमेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह ,रिजवान क्रांतिकारी व अन्य की उपस्थिति थे।वार्ता में मृतक के आश्रित को 2 लाख मुआवजा व 3 माह के अंदर दो नियोजन देने पर सहमति बनी।जिसमे मृतक के पुत्र को 50 हजार रुपया नगद व शेष डेढ़ लाख रुपया मंगलवार को देने के बाद शव उठा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *