देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड और मधुपुर प्रखंड के अंतिम सीमा के बीचों- बीच बुढैय पहाड़ पर विराजमान माँ बूढ़ेश्वरी का वर्ष अगहन महिना में तीन दिवसीय लगने वाला ऐतिहासिक बुढैई मेला की तैयारी अब आखरी चरण में है 29 नवम्बर को दही चूड़ा, 30 नवम्बर को पूजा पाठ मुंडन बलिप्रथा पहाड़ मेला और 1 दिसंबर गली मेला को लेकर देवीपुर थाना क्षेत्र व मधुपुर अनुमंडल सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल दिख रहा है। बता दें कि इस पहाड़ मेले में झारखंड ,बिहार,बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों से लेकर बाहर से भी पहुंचने वाले बड़े-बड़े व्यवसाई मेले में अपनी दुकान आकर्षक रूप सजावट कर दुकान मौत का कुआं,ब्रेक डांस, तारा मची, बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले , छोटे बड़े सभी के लिए रेल आकर्षण झूला लगाने के लिए दुकानदार पहुंच रहे हैं । मां बुद्धेश्वरी मंदिर की साफ सफाई की जा रही है। वहीं नवान्न मेला को लेकर लोगों में उत्सव भी दिख रहा है जानकारी हो अगहन मास में क्षेत्र के लोग नई अनाज को मां बुद्धेश्वरी को समर्पित करते हैं साथ ही परंपरागत तरीके नियमों के तहत मेले के दिन बलि देने की भी प्रथा है जो वर्षों से चली आ रही है।
Posted inJharkhand