आज श्रीकृष्ण गौशाला पुरानी बाजार झाझा में कुट्टी मशीन का विधिवत पूजन किया गया। ज्ञात हो की थानाध्यक्ष झाझा राजेश शरण की पहल से छः दर्जन से अधिक गायें 26 वर्षों से वीरान पड़ी गौशाला को उपहार स्वरूप प्राप्त हुआ था,जिसके रख रखाव में प्रतिदिन 15 – 16 हजार रुपए आ रहा था,जिससे सभी गौसेवक त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे थे। उक्त समस्या को देखते हुए वीजीपीटी कोचिंग संस्थान झाझा की ओर से गौशाला को मोटर द्वारा संचालित कुट्टी मशीन भेंट किया गया है,जिससे आसानी से पुआल काटा जा सकेगा एवं प्रत्येक दिन के खर्च में खासा अंतर पड़ेगा। वीजीपीटी संचालक विक्रम भारती एवम सूरज कुमार ने कहा कि विगत कई दिनों से कुट्टी के लिए गौभक्तों को जूझना पड़ रहा था।कुट्टी मशीन आ जाने से अब गौशाला में ही कुट्टी काटना प्रारंभ होगा,जिससे खर्च में काफी अंतर होगा। वीजीपीटी में पूर्व में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मोटिवेट कर कुट्टी मशीन हेतु अंशदान करने का आग्रह किया गया तथा सभी विद्यार्थियों ने बेझिझक अंशदान किया जिससे यह संभव हो पाया।इस नेक कार्य में अपना अंशदान करने वाले सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद। पूजन में उपस्थित एक्युप्रेशर विशेषज्ञ मनोज बंका,समर्पित कार्यकर्ता सोनू बरनवाल,अभाविप बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती,छात्रनेता सूरज बरनवाल,टिल्लू बंका,राजेश कुमार,सुनील कुमार आदि ने कहा कि आए दिनों लगातार इसी प्रकार सहयोग प्राप्त हो रहा है। वीजीपीटी कोचिंग संस्थान द्वारा पूर्व में भी गौशाला के जीर्णोद्धार हेतु 25 हजार रूपए अंशदान कर चुके हैं तथा अब कुट्टी मशीन प्राप्त हुआ।इस दान हेतु गौशाला समिति आभार प्रकट करती है।
Posted inBihar