फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में परेशानी, खांसी और तेज बुखार… चीन के उत्तरपूर्वी इलाके में स्थित लियाओनिंग (Liaoning) प्रांत के बच्चों में एक रहस्यमयी बीमारी के यह लक्षण तेजी से फैल रहे हैं. आलम यह है कि अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गए हैं. अगर किसी क्लास के बच्चों में ये लक्षण तेजी से फैल रहे हैं. आलम यह है कि अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गए हैं. अगर किसी क्लास के बच्चों में ये लक्षण दिखते हैं तो पूरी क्लास को रद्द रद्द किया जा रहा है. हालात इतने खराब हैं कि सभी स्कूल कुछ समय के लिए बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है. चीन के जिस लियाओनिंग प्रांत में यह सब हो रहा है, वह राजधानी बीजिंग से करीब 700 किलोमीटर दूर स्थित है. कुछ केस राजधानी बीजिंग में भी देखे गए हैं, लेकिन लियाओनिंग इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
Posted inDelhi