जमुई – यूटूबर पत्रकार ने कहा कृष्ण राधे की मूर्ति लावारिश गौसेवको ने कहा-5 लिटर दूध नही देने के…

झाझा कृष्ण गौशाला इन दिनों सुखिर्यों में है, क्योकि बिरान पड़े गौशाला में-80 गायों का आगमन हुआ, इसका पहला श्रेय झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण को जाता है क्योकि गो तस्कर से गायों को मुक्त कराया एवं गौशाला को सुपुर्द किया, समाज सेवी डा० निरज साह ने गौशाला जिर्नोधार के लिए-50000/ रुपये मदद किया, झाझा नगरपरिषद ने पशु शेड़ बनवाए, मेमू शेड़ बाले ने नाद दिया, नवयुवक समाज सेवी ने दिया गुप्त दान, स्थानिय विधायक दामोदर रावत ने दिया स्टील लाईट, कई गोसेवको ने गुप्त दान दिया, गो संरक्षक बबलु केशरी गो सेवा के लिए दिन रात कर दिया लोगों से अपील करते रहते हैं, सोनू बनरवाल गो सेवा के लिए एवं गौशाला जिर्नोधार के लगातार सेवा दे रहे हैं, सुरज बरनबाल भी लगातार सेवा दे रहे हैं गो सेवा के लिए दो दिन पहले गोपाष्टी के शुभ अवसर पर कितने गोसेवकों को एवं थाना अध्यक्ष राजेश शरण को सम्मानित किया गया, आज मिडिया के साथ बातचीत में सुरज बरनवाल सोनू बनरबाल, बबलु केशरी ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान को लावारिश कहा गोसेवकों को को बदनाम किया उसका कारण था, उक्त यूटूबर पत्रकार को छठ पर्व में-5 लीटर दुध नही दिया गोशाला के कमिटि ने, कमिटि के सदस्यों ने कहा दुध, धर्म भगवान, गौशाला कमिटि को बदनाम कृष्ण भगवान विचार करेगें, क्योकि कृष्ण भगवान लावारिश नही हैं, लावारिश हम सब हैं क्योकि हम लोगों का पालन हार वही हैं, इस आरोप को अपना स्वार्थ सिद्ध नही होने पर एवं टाइम पास भाजपा सदस्य अपना चेहरा चमकाने के लिए यह खबर चलवाया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण, क्योकि मुर्ति विसर्जन पहले ही प्रकिया के तहत हुआ और हम सभी कमिटी के सदस्यों को मालुम नही था, यह हम लोगों से भी गलती हुई है क्या कहते हैं गौ सेवक समिति के सदस्यों ने यह मामला कृष्ण भगवान को लावारिश कहने पर, धर्म के साथ जोड़ने पर विवाद में आया, और कमिटि ने पत्रकार वार्ता में अपना ब्यान खबर चलाने का अनुरुध है और पत्रकार ने खबर चलाया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *