लोकेशन-दुर्ग
*रिपोटर-विजय साहू
शिर्षक-उपासना फाउंडेशन सम्मान समारोह
दुर्ग शहर स्थित दीपकनगर के महाराष्ट्र मंगलम प्रांगड़ में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव दिवस पर 20/21 अगस्त को उपासना फाउंडेशन दुर्ग के आयोजकों ने समस्त छतीसगढ़ के शिक्षा खेल एवम गायन तथा नृत्य में निपुण कलाकारों के अलावा किसी विशेष कार्यो में रुचि और योग्यता रखने वाले प्रतिभावन कलाकारों का 2 दिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्यतः पहली तिथि में आंचलिक कलाकारों का गायन तथा नृत्य के उपरांत दूसरे दिन मुख्य-अतिथियों का स्वागत सत्कार के बाद क्षेत्र के बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न खिलाड़ी कलाकार जिन्होंने अपने प्रतिभा के आधार पर पूर्व में प्रदेश का प्रतिनधित्व कर उपयुक्त स्थान रखने वाले नामचीन कलाकारों ने उपस्थित मुख्य अतिथितियों सहित दर्शकों से भरे सभागार में गायन और नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया,,तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सभा के समापन के अंतिम क्षणों में कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों को मोमेंटो प्रसस्ति-पत्रों का उनके नाम तथा विशेषता का उपयुक्त स्थान देते हुए सम्मानित किया गया उपासना फाउंडेशन के रविवारीय संध्याकालीन कार्यक्रम का समापन उपस्थित समस्त जनों के प्रितिभोज के उपरांत सम्पन्न हुआ अतः सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया,,गौरतलब है की उपासना फाउंडेशन पिछले कई वर्षों ऐसे आयोजन शहर में पूर्व में भी कर चुका है जो की हर बार की तरह अत्यंत सफल रहा है,,आज के इस विशेष आयोजन में साधना प्लस मध्यप्रदेस तथा छतीसगढ़ का बहुचर्चित नेशनल चैनल ने उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम को कवरेज करने तथा प्रयोजन में विशेष भूमिका निभाई साथ ही साथ साधना प्लस परिवार के संभाग प्रमुख सुधीर सोनी सहित अन्य पत्रकार कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
दुर्ग शहर स्थित दीपकनगर के महाराष्ट्र मंगलम प्रांगड़ में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव दिवस पर 20/21 अगस्त को उपासना फाउंडेशन दुर्ग के आयोजकों ने समस्त छतीसगढ़ के शिक्षा खेल एवम गायन तथा नृत्य में निपुण कलाकारों के अलावा किसी विशेष कार्यो में रुचि और योग्यता रखने वाले प्रतिभावन कलाकारों का 2 दिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्यतः पहली तिथि में आंचलिक कलाकारों का गायन तथा नृत्य के उपरांत दूसरे दिन मुख्य-अतिथियों का स्वागत सत्कार के बाद क्षेत्र के बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न खिलाड़ी कलाकार जिन्होंने अपने प्रतिभा के आधार पर पूर्व में प्रदेश का प्रतिनधित्व कर उपयुक्त स्थान रखने वाले नामचीन कलाकारों ने उपस्थित मुख्य अतिथितियों सहित दर्शकों से भरे सभागार में गायन और नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया,,तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सभा के समापन के अंतिम क्षणों में कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों को मोमेंटो प्रसस्ति-पत्रों का उनके नाम तथा विशेषता का उपयुक्त स्थान देते हुए सम्मानित किया गया उपासना फाउंडेशन के रविवारीय संध्याकालीन कार्यक्रम का समापन उपस्थित समस्त जनों के प्रितिभोज के उपरांत सम्पन्न हुआ अतः सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया,,गौरतलब है की उपासना फाउंडेशन पिछले कई वर्षों ऐसे आयोजन शहर में पूर्व में भी कर चुका है जो की हर बार की तरह अत्यंत सफल रहा है,,आज के इस विशेष आयोजन में साधना प्लस मध्यप्रदेस तथा छतीसगढ़ का बहुचर्चित नेशनल चैनल ने उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम को कवरेज करने तथा प्रयोजन में विशेष भूमिका निभाई साथ ही साथ साधना प्लस परिवार के संभाग प्रमुख सुधीर सोनी सहित अन्य पत्रकार कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राखी रॉय,सूफी जलालुद्दीन,एसटीएफ बटालियन से इंस्पेक्टर एमएस मारुति जी, हैदराबाद फिल्म इंडस्ट्री से| अन्नू वैष्णवी| दुर्ग शहर नगर निगम से रत्ना ना रामदेव जीतू हसवानी, आदि मौजूद थे| मंच संचालन उपासना फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सुबीर सेन ने किया…