दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र स्थित पथरी मधुबन में मनरेगा के तहत हो रहे काम में लूट मची है। दरअसल नरेगा के तहत सिंचाई पटवन के लिए कूप का निर्माण कराया जा रहा है। वहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि, नरेगा के तहत बनने वाले कूप में ठेकेदार गोपाल मिस्त्री के द्वारा नरेगा मजदूरों को दरकिनार करते हुए, जेसीबी से कुप की खुदाई की जा रही है। गौरतलब है कि 2023- 24 के तहत यह कूप निताय भंडारी के नाम से स्वीकृति दी गई है। वहीं इस योजना में गांव के ही ठेकेदार गोपाल मिस्त्री द्वारा नरेगा के नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाना तरीका से काम किया जा रहा है। इस बात को लेकर गांव के कुछ लोगों ने इन लोगों के विरुद्ध तालझाड़ी थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें सरकारी राशि दुरुपयोग का मामला है, बात करने के दौरान काम कर रहे ठेकेदार ने भी जेसीबी से खुदाई होने की बात को स्वीकार किया है।
Posted inJharkhand