पुणे जिले के इंदापुर में नीरा भीमा सुरंग में दो किसान जा गिरे. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. मौके पर बड़ी बड़ी क्रेन मंगवाई गई है, जिसकी मदद से दोनों किसानों की तलाश की जा रही है | बताया जा रहा है कि जल स्थिरीकरण के टनल में किसान उतरे थे, इस दौरान वे 300 मीटर की गहराई में जा गिरे | जानकारी के अनुसार, यह हादसा इंदापुर तालुका में काझड़ गांव के पास हुआ है. भादलवाड़ी और तावशी के बीच नीरा और भीमा नदियों को जोड़ने के लिए एक सुरंग का काम चल रहा है. इस सुरंग में किसान अनिल नरूटे और रतिलाल नरूटे उतरे थे. दोनों इलेक्ट्रिक पंप से सुरंग से अपने खेतों की सिंचाई करना चाहते थे |