दिल्ली-एनसीआर में अब भी प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में 300 से 400 के बीच है. डॉक्टर राजकुमार बताते हैं कि प्रदूषण के कारण पक्षी कोराइजा नामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, कोराइजा बीमारी से पक्षियों की आंखें चिपक जाती हैं. साथ ही पक्षियोंं के फेफड़े काफी छोटे होने के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है |
दिल्ली – प्रदूषण की चपेट में बेजुबान दिल्ली-NCR के पक्षियों में बढ़ी ये बीमारी |
