उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 41 जिंदगियां बचाने के लिए 42 मीटर तक एक पाइप डाला गया है। ड्रिलिंग का काम 67 फीसदी पूरा हो चुका है। सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को अब पका हुआ खाना मिलने लगता है। इसके साथ ही वीडियो कम्युनिकेशन होने से फंसे हुए लोगों का मनोबल बढ़ा है। 41 लोगों के सेफ ऱेस्क्यू को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों को तैनात किया गया है। सभी को विशिष्ट कार्य सौंपे गए हैं। रेस्क्यू अभियान पर सलाह देने के लिए नेशनल और इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट साइट पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी से किसी भी वक्त गुड न्यूज आ सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं।
Posted inNational Uttarakhand