AI की दुनिया में Sam Altman से बड़ा नाम शायद इस वक्त नहीं है। तभी तो एक शख्स के सपोर्ट में कर्मचारी से लेकर इन्वेस्टर तक खड़े हैं। ChatGPT को दुनिया के सामने लाने वाली टीम के मुखिया Sam Altman पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। चर्चा उन्हें CEO पद से हटाए जाने से लेकर CEO बनाए जाने तक की है। 17 नवंबर, दिन शुक्रवार… सैम ऑल्टमैन को OpenAI से बाहर कर दिया जाता है। किसी कंपनी से फाउंडर या CEO का बाहर होना कोई नई बात नहीं है। Apple से भी उसके फाउंडर यानी Steve Jobs को बाहर कर दिया गया था। नया है तो सैम ऑल्टमैन की वापसी। स्टीव जॉब्स भी ऐपल में वापस आए थे, लेकिन उन्हें इस वापसी के लिए अलग कंपनी बनानी पड़ी।
दिल्ली – कदमों में AI की दुनिया! Steve Jobs को जो करने में लग गए 12 साल Sam Altman ने 5…
