दुमका झारखंड। दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कुमीरदहा पंचायत के महिशबथान मै बूधवार को सप्ताहिक मवैसी हटिया लगता है। यहां मवैसी हटिया में अवेध वसूली को लेकर महीशबथान के ग्रामीणों ने लिखा अंचल अधिकारी को पत्र। महिशबथान के ग्रामीण ने पत्र में लिखा है कि महिशबथान का दाग संख्या 1568 जमाबंदी संख्या 110 जो गेंजर खतियान मैं खास जमीन कहके दर्ज हैं। तथा जिसका क्षेत्रफल लगभग 20बीघा हैं वह खाली पड़ा दुमका सिउड़ी मुख्य मार्ग पर अवस्थित हैं। ऊस दाग पर नौशाद शेख पिता स्वर्ग सज्जाद शेख, ग्राम हामिदपूर द्धारा अवेध रूप से हटिया लगाकर लोगों से रुपया वसूली किया जाता है। पत्र में यह भी लिखा है उसका बेटा भी साथ रहता हैं। साल के बारह महीने सप्ताह में बुधवार के दिन विभिन्न प्रकार के मेवशी एव पशु पक्षियों का क्रय विक्रय होता है। ग्रामीणों ने लिखा है कि अवैध वसूली का हम सभी ग्रामीण लोग विरोध करते हैं तो वह कहता है कि तुमलोगो को जो करना है करो परंतु हम हटिया लगाएंगै ओर पैसा वसुली भी करेंगे ज्यादा विरोध करने पर बहार से असमाजिक तत्वों को लाकर डराया तथा धमकाया जाता है। पत्र में यह लिखा है कि नौशाद शेख पूर्व में रानीश्वर अंचल के उप प्रमुख भी रह चुके हैं तथा दबंग व्यक्ति हैं। पिछले 3 से 4 महीना पहले भी ग्रामीणों द्धारा जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर कई बार सोपा गया था। जिसके एवज में वरीय पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने मिलकर हटिया परिसर में जिसमें जिंदा पेड़ कटाई तथा अवैध हटिया संचालन का जांच भी किया था। जांच के कुछ दिन हटिया परिसर में मवेशी खरीद बिक्री के लिए निशुल्क क्रय विक्रय बोर्ड लगाया गया था पर चोरी छुपे दूसरे ढंग तथा दूसरे जगह पर हजारों का वसूली किया जाता था। अभी खुली आम वशुली होती हैं। अवैध वसूली को रोका जाय तथा जांच कराकर उचित करवाई यथा त्रिस्तरीय पंचायती राज नियम के तहत हटिया संचालन को पूर्ण रूपेण व्यवस्था करने की मांग की पत्र में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्तक्षर एव टिप निशान किया है। रानीश्वर अंचल अधिकारी को पूछने पर बताया कि जांच के लिए दो सदस्य के टीम का गठन किया है, जांच अभी अप्रप्त हैं।
Posted inJharkhand