लोयाबाद कोक प्लांट के दुर्गा मंदिर में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान गंगा यज्ञ का शुभारंभ (21/11/2023 से 27/11/2023) किया गया जिसके कथा व्यास सूरज जी महाराज,सहयोगी सूरज पांडे,दीपक पांडे है । कलश यात्रा कोक प्लांट दुर्गा मंदिर से पुटकी शिव शंकर नगर स्थित तालाब तक गई। पूरी गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं के साथ साथ पुरुष एवं बच्चे भी उपस्थित थे शिवशंकर नगर तालाब पहुंचते ही वहा का माहौल काफी भक्तिमय हो गया ।पंडित एवं पुरोहितो के द्वारा मंत्रोचारण से वहा की पूजन विधि की गई तथा कलश में जल भरके कोक प्लांट दुर्गा मंदिर में लाया गया । कमेटी की महिलाओ ने कलश यात्रा के दौरान काफी श्रद्धा से नाच गाना भी किया । कलश धारियों के कोक प्लांट दुर्गा मंदिर पहुंचते ही कमेटी के द्वारा सरबत पानी का प्रबंध पहले से किया हुआ था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यतः तारा देवी, कुसुम देवी ,अहिल्या देवी अनीता देवी सावित्री देवी कलावती देवी सुनीता देवी गायत्री देवी प्रतिमा देवी, गुड़िया देवी का का सराहनीय योगदान रहा है। कलश यात्रा में खुशबू, संजना, सोनी,मधु, ज्योति, मुस्कान ,सुमन गुड़िया ,बुलबुल ,सृष्टि संध्या , जयप्रकाश पासवान, अमित पासवान, राजन रजक, दीपेश पासवान, विकास, सोनू, महावीर अजीत आदि उपस्थित थे।वही कमेटी की तारा देवी ने कहा कि यह कार्यक्रम 7 दिनो तक चलेगा और सभी लोगो के सहयोग से ही यह कार्यक्रम हमलोग कर पाए है ।वही गायत्री देवी और सावित्री देवी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कराने की इच्छा हमलोग को बहुत दिनों से थी लेकिन भगवान की कृपा से अब सफल हो पाए । कथा व्यास सूरज जी महाराज ने इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी और नौयूवको को भी इसमें सम्मिलित होने की इच्छा की ।
Posted inJharkhand